ऊर्जा के तीनों निगमों के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी कमेटी

136
Share

देहरादून। ऊर्जा आफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने ऊर्जा के तीनों निगमों के भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाले का खुलासा करने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज इकट्ठा करेगी। दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
एसोसिएशन की ईसी रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबंधन तानाशाही पर उतर चुके हैं। कर्मचारियों की पुराना एसीपी 9,5,5 को लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने समेत 28 सूत्री मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अभी तक द्विपक्षीय वार्ता नहीं बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने ऊर्जा के तीनों निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी अलग-अलग क्षेत्रों में हुए टेंडर घोटाले, कामों में हुए भ्रष्टाचार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। भ्रष्टाचार के सबूत के तौर पर सूचना के अधिकार से भी दस्तावेज इकट्ठा करेंगे।
गुरुरानी ने कहा कि कर्मचारियों के हितों के लिए नवंबर के अंतिम सप्ताह में कुमाऊं-गढ़वाल के कर्मी गांधी पार्क में विशाल रैली करेंगे। इस दिन आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक में गंगा सिंह लवाल, संजीव कुमार, डीके कश्यप, रविंद्र नेगी, दिनेश चैहान, एलडी पांडे, बलबीर सिंह, दीपक शैली, नितेश भट्ट, मनोज रावत, पंकज राय, नंदा देवी, मनोज काला, अंकुर राय, सविता बाबरे, संजीव रावत, शमशाद अली, अमित जायसवाल, मंजू रावत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY