हरिद्वार में उपभोक्ता फोरम के खाते से एक करोड़ रुपये गायब

173
Share

हरिद्वार। जिला उपभोक्ता फोरम के बैंक खाते से करीब 1.10 करोड़ रुपये निकालने का मामला सामने आया है। फोरम के फर्जी चेक लगाकर अलग-अलग छह किश्तों में यह रकम निकाली गई है। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष कंवर सेन की ओर से सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष कंवर सेन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फोरम का बैंक खाता पीएनबी की विकास भवन शाखा में है। बीते 30 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच बैंक खाते से किसी ने छह अलग-अलग फर्जी चेक लगाकर करीब 1.10 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं, जबकि फोरम की चेक बुक कार्यालय में मौजूद है और उस चेकबुक से किसी भी व्यक्ति को चेक नहीं दिए गए हैं। फोरम अध्यक्ष कंवर सेन ने बताया कि उन्होंने इस बारे में चार नवंबर को बैंक अधिकारियों को लिखित सूचना देकर अवगत कराया, लेकिन खाते में रकम वापस नहीं आई। तब पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में बैंक जाकर पड़ताल की जाएगी। जिन तारीखों में चेक लगाकर पैसे निकाले गए हैं, उस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर धोखाधड़ी करने वालों का पता लगाया जाएगा।
बैंक खाते से 30 सितंबर को शहजाद मलिक के नाम से चेक लगाकर 58 हजार रुपये, एक अक्टूबर को मोनू सोनी के नाम से 11.58 लाख रुपये, चार अक्टूबर को मोनू सोनी के नाम से फिर 48.29 लाख रुपये और शहजाद मलिक के नाम से 85 हजार रुपये, पांच अक्टूबर को मोनू के नाम से 43.10 लाख रुपये, 15 अक्टूबर को ज्योति प्रसाद शर्मा के नाम से 33 लाख रुपये की रकम निकाली गई है।

LEAVE A REPLY