गांगुली बोले वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर हो तो मैच हो रद्द

279
Share

एजेंसीं न्यूज
नई दिल्ली। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआइ) और कंफेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन ऑफ एशियन एंड ओशिनिया (सीएमएएओ) के अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदूषण के दुष्प्रभाव से खिलाड़ी व दर्शक बीमार हो सकते हैं, इसलिए मैच के लिए मौसम के पूर्वानुमान की तरह प्रदूषण का भी ख्याल रखा जाए और जिस तरह बारिश होने व स्टेडियम में लाइट कम होने पर मैच रद कर दिया जाता है, ठीक वैसी ही व्यवस्था प्रदूषण की स्थिति में होनी चाहिए।
डॉ. अग्रवाल ने गांगुली से अपील की है कि दिल्ली के खतरनाक वायु प्रदूषण पर गंभीरता से विचार करें, ताकि कोई खिलाड़ी या दर्शक प्रदूषण के चपेट में न आए। दिवाली के बाद से वातावरण में स्मॉग की एक मोटी परत बन जाने से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के आंकड़े को पार कर गया है। साथ ही दृश्यता भी कम हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पीएम (पार्टिकुलेट मैटर)-2.5 का सामान्य स्तर 20 व पीएम-10 का सामान्य स्तर 25 निर्धारित किया है। हालांकि, भारत में पीएम-2.5 का सामान्य स्तर 60
और पीएम-10 का 100 निर्धारित है। यदि एक्यूआइ 300 से अधिक हो तो आउटडोर खेल व व्यायाम से बचा जाना चाहिए। एक्यूआइ 400 के पार हो तो इनडोर खेल व व्यायाम भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

LEAVE A REPLY