जिलाधिकारी ने “रन फार यूनिटी” दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

251
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को गुरूवार को “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” के रुप में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ “रन फार यूनिटी” दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त यषवन्त राव एवं जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह ने कमिष्नरी एवं कलेक्टेªट में आयोजित समारोहों में राष्ट्रीय एकता की प्रतिमूर्ति रहे सरदार पटेल के जीवन मूल्यों व आदर्षो को अपनाने का आह्वान किया।
सरदार पटेल के जन्मदिवस “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” के उपलक्ष्य में प्रातःकाल जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह ने रन फार यूनिटी रेस अर्थात् एकता के लिए दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा दौड़ में अधिकारियों एवं नागरिकों के साथ खुद भी प्रतिभाग किया। उक्त दौड़ सिविल लाइन महिला थाने से प्रारम्भ होकर पीलीकोठी, पुलिस लाइन, पी0ए0सी0, अबकर किला रोड, रामगंगा विहार कालौनी होते हुए सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम पर संपन्न हुई, जहां पुलिस महानिरीक्षक रमित षर्मा ने राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता षपथ दिलायी।
मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने कमिष्नरी एवं कलेक्टेªट में सरदार पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर भावभीवी श्रृद्धांजलि अर्पित की। मण्डलायुक्त ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने आजादी के समय अग्रेंजों की कुत्सित चालो को बेनकाब करते हुए आजादी मिलने के बाद उन सभी 562 देषी रियासतों से संवाद के माध्यम से भारत गणराज्य का हिस्सा बनाने का अभूतपूर्व कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि अनगिनत बलिदानों के फलस्वरुप जो आजादी प्राप्त हुई है उस आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए तथा यही लौह पुरुष सरदार पटेल के प्रति हमारी सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जयंजी को हम सभी रन फार यूनिटी दिवस के रुप मे मना रहे हैं चूंकि लौह पुरुष भारत की एकता और अखण्डता के सूत्रधार रहे हैं तथा उनके इस कार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए सरदार पटेल जयंती को रन फार यूनिटी दिवस के रुप में मनाया जा रहा है, जिससे देष और दुनिया के लोग सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत हो सके।
इस अवसर पर एडीएम प्रषासन लक्ष्मीषंकर सिंह, एडीएम वित्त प्रीति जायसवाल, एडीएम सिटी राजेन्द्र सिंह सेंगर, सिटी मजिस्टेªट लालता प्रसाद, एसपी सिटी अंकित मित्तल, एसपी ग्रामीण उदयषंकर सिंह, एसपी टैªफिक सतीष चन्द्र, डीआईओएस प्रदीप द्विवेदी व अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित गणमान्य नागरिक, समाजसेवी तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY